आयोजन स्थल (मेजबान देश)- कतर (पहली बार इस टूर्नामेण्ट का आयोजन कतर में हुआ)।
आयोजन तिथि-21 नवम्बर-18 दिसम्बर, 2022
शुभंकर (Mascot)– लाइब (La’eeb), यह एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ होता है, विशेष गुण और क्षमता वाला खिलाड़ी।
भाग लेने वाली टीमें- 32
कुल मैच खेले गए– 64
कतर विश्व कप में कुल गोल– 172
विजेता– अर्जेंटीना
उपविजेता- फ्रांस
कतर की मेजबानी में नवम्बर-दिसम्बर 2022 में सम्पन्ना फीफा का पुरुषों का 22वां विश्व कप अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से पराजित कर अपने नाम किया।
अर्जेंटीना ने तीसरी बार यह खिताब जीतने में सफलता प्राप्त की। इससे पूर्व अर्जेंटीना ने वर्ष 1986 व वर्ष 1978 में विश्व कप जीता था।
अर्जेंटीना टीम के कप्तान– लियोनल मेसी
फ्रांस टीम के कप्तान- हुगो लोरिस
तीसरे स्थान के लिए मुकाबला– 17 दिसम्बर, 2022, दोहा (कतर) -तीसरे स्थान हेतु मुकाबले में क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से पराजित किया। फीफा विश्व कप पुरस्कार, 2022
फीफा यंग प्लेयर अवॉर्ड : एंजो फर्नांडीज ;अर्जेंटीनाद्ध अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु
आगामी फीफा विश्व कप (2026)– अगला फीफा विश्व कप वर्ष 2026 में 8 जून-3 जुलाई के दौरान अमेरिका, कनाडा व मैक्सिको की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा।
पिछला फीफा विश्व कप (2018)– वर्ष 2018 का फीफा विश्व कप रूस में 14 जून-15 जुलाई के दौरान खेला गया था। इसमें फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।