हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुम्बई (महाराष्ट्र) में आईआईटी बॉम्बे में आयोजित एक कार्यक्रम में कैंसर के उपचार हेतु भारत की पहली काईमेरिक एंटीजन रिसेप्टर(CAR) T  सेल थेरेपी लॉन्च की।
 • भारत अब स्वदेशी CAR-T और जीन थेरेपी प्लेटफॉर्म रखने वाले पहले विकासशील देशों में से एक है।
 • CAR-T  सेल थेरेपी मुख्यतः रक्त कैंसर पर ध्यान करते हुए कैंसर सेल को नष्ट कर सकती है।
 • इस थेरेपी को सर्वप्रथम वर्ष 2017 में USA द्वारा स्वीकृति दी गई थी।
 
				 
															 
															