भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ट्वेंटी-20 क्रिकेट के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 17वां संस्करण 22 मार्च-26 मई, 2024 के दौरान खेला गया।
• आईपीएल टूर्नामेण्ट के दौरान कुल 74 मैच भारत के विभिन्ना शहरों में खेले गए।
• 26 मई, 2024 को चेन्नाई के एम.ए. चिदम्बर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को आठ विकेट से पराजित कर तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीत लिया। केकेआर ने वर्ष 2014 और 2012 में भी यह खिताब जीता था।
• फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। यह आईपीएल फाइनल का अब तक का न्यूनतम स्कोर रहा। प्रत्युत्तर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर जीत प्राप्त की।
• मैन ऑफ द मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क।
• प्लेयर ऑफ द टूर्नामेण्ट : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नरेन।