उत्तर प्रदेश के रानीपुर अभ्यारण्य को भारत का 53वां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है।
- इसके साथ ही रानीपुर अभ्यारण्य उत्तर प्रदेश राज्य का चौथा टाइगर रिजर्व होगा।
- रानीपुर के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के दुधवा, पीलीभीत और अमंगद नाम से तीन बाघ परियोजनाएं।
- रानीपुर अभ्यारण्य टाइगर परियोजना का क्षेत्रफल 529.36 वर्ग किलोमीटर से अधिक है जिसका कोर क्षेत्र 230.32 तथा बफर क्षेत्र 299.05 वर्ग।