एशिया की सबसे बड़ी हेलिकाॅप्टर फैक्ट्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 फरवरी, 2023 को कर्नाटक के तुमकुरू में हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लि. (HAL) की एशिया की सबसे बड़ी हेलिकाॅप्टर उत्पादन इकाई को राष्ट्र को समर्पित किया।

  • उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2016 में रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस उत्पादन इकाई की आधारशिला रखी थी।
  • प्रारम्भ में इस इकाई में लाइट यूटिलिटी हेलिकाॅप्टर (LUH) का उत्पादन किया जाएगा।
  • यह हेलिकाॅप्टर निर्माण यूनिट 615 एकड़ में फैली हुई है, जो भारत में अब तक की सबसे बड़ी हेलिकाॅप्टर निर्माण इकाई है।
  • यह इकाई प्रति वर्ष 30 हेलिकाॅप्टर का निर्माण करेगी, जिसे चरणब( विधि से बढ़ाकर 90 हेलिकाॅप्टर प्रति वर्ष किया जाएगा।
  • HAL ने 20 वर्षों में ₹ 4 लाख करोड़ से अधिक के कुल व्यवसाय के साथ 3-15 टन रेंज में 1,000 से अधिक हेलिकाॅप्टर का निर्माण करने की योजना बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close