कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 17 जनवरी, 2023 को मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ व हवलदार केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड एवं केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो परीक्षा के 11,409 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं, जिसमें हवलदार के 509 पद शामिल हैं।
- यह परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतियोगिता का स्तर प्रत्येक आने वाली परीक्षा के साथ कठिन- से-कठिन होता जा रहा है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने के लिए सभी सभावित प्रयास करते हैं, लेकिन ऐसी चुनौतीपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ असाधारण करने की आवश्यकता होती है। इस परीक्षा की तैयारी यदि आप एक बेहतरीन रणनीति के अन्तर्गत करते हैं तो आप निश्चित रूप से इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकेंगे।
- ऑनलाइन परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। पहले सत्र में आंकिक एवं गणितीय योग्यता तथा तर्कशक्ति योग्यता व समस्या समाधान प्रत्येक के 20 प्रश्न पूछें जाएंगे।
- दूसरे सत्र में सामान्य जानकारी तथा English Language and Comprehension प्रत्येक के 25 प्रश्न पूछें जाएंगे।
- पहले सत्र में शामिल विषयों में गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है, जबकि दूसरे सत्र में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
- इस बार से विवरणात्मक पेपर को हटा दिया गया है।
सफलता प्राप्त करने हेतु सटीक रणनीति
जो भी छात्र/छात्राएं मल्टी टाॅस्किंग परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, वह ये बात अच्छी तरह समझ लें कि बिना कड़ी मेहनत और समर्पण के इस परीक्षा में सफल नहीं हो सकते है। सफलता हेतु उपयोगी टिप्स निम्न हैं:
- परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझें- आपको सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह ध्यान रखनी है कि परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम समझें और इसके अनुसार ही अपने अध्ययन की योजना बनाएं।
- फोकस कुंजी है-इस डिजिटल युग में इतने सारे आकर्षण हैं, इसलिए उनसे बचने का प्रयास करें। स्व-अध्ययन (Self Study) के लिए अपना सबसे अधिक समय समर्पित करें। इंटरनेट पर जब जाइए जब आपको कुछ मार्गदर्शन की आवश्यकता हो, जितना सम्भव हो उतना फेसबुक और व्हाट्सएप से बचने का प्रयास
करें। अपनी अधिकतम ऊर्जा परीक्षा के लिए प्रदान करें। - नियमित अभ्यास करें-इस परीक्षा में सफलता का मूलमंत्र नियमित अभ्यास होता है। तीन से चार घण्टे का नियमित अभ्यास इस परीक्षा हेतु आवश्यक है।
- समय प्रबन्धन-बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा में समय प्रबंधन अहम होता है और इसे नियंत्रित करना एक दिन में संभव नहीं है। इसके लिए अभ्यर्थी
तैयारी के दौरान से ही गति बनाकर रखें, क्योंकि उन्हें 90 मिनट में 90 प्रश्नों का उत्तर देना होता है। समय प्रबन्धन और गति हेतु सबसे अच्छा तरीका है कि पहले बिना समय देखे प्रश्नों को हल करें, फिर अभ्यास होने के पश्चात् समय-सीमा के अन्दर हल करें। प्रारम्भ में कठिनाई प्रतीत हो सकती है, लेकिन धीरे-धीरे नियन्त्रण स्थापित हो जाएगा।
- ऑनलाइन माॅक प्रश्न-पत्रों को हल करें- तैयारी को सटीक बनाने हेतु ऑनलाइन माॅक प्रश्न-पत्रों को हल करना आवश्यक है, प्रतिदिन कम-से- कम दो ऑनलाइन माॅक टेस्ट का प्रयास करें और अपनी तैयारी का आकलन करें।
- रिवीजन महत्वपूर्ण-यदि आपको किसी विशेष विषय में कोई कठिनाई है तो उसे हल करने का प्रयास करें। अपने मजबूत विषयों का रिवीजन करते रहें, ये आपको सबसे अधिक सटीकता से अधिकतम अंक प्राप्त करने में सहायता करेगा।
- ऋणात्मक मार्किंग से सावधान-मल्टी टास्किंग द्वितीय सत्र में गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक मार्किंग का प्रावधान है। इसलिए उत्तर देते समय जल्दबाजी दिखाने के बजाय यदि किसी प्रश्न को लेकर दुविधा है तो उसे छोड़कर आगे बढ़ जाना चाहिए।
- सकारात्मक सोच-परीक्षा की तैयारी और परीक्षा के दौरान सदैव सकारात्मक सोच रखें। तैयारी के दौरान अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें, लगातार न पढ़ें व बीच-बीच में ब्रेक लेकर थोड़ी देर आराम करें।
- प्रतिदिन समाचार-पत्र पढें-एक दैनिक समाचार-पत्र चाहे आपका दिन कितना भी व्यस्त हो, अवश्य पढे़ं। समाचार-पत्र पढ़ने के लिए समर्पित 30 मिनट दें। समाचार-पत्र एक पूर्ण पैकेज है और आपकी तैयारी हेतु सबसे शक्तिशाली उपकरण है। इससे आप सीखेंगेः शब्दावली, व्याकरण, संरचना, वर्तमान मामलों और सबसे महत्वपूर्ण पढ़ने की आदत जो परीक्षाओं और जीवन के लिए महत्वपूर्ण है।
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का नया पैटर्न
भाग/विषय | प्रश्नों की संख्या/अधिकतम अंक | कुल समय |
सत्र-I | ||
I आंकिक एवं गणितीय योग्यता | 20/60 | |
II तर्कशक्ति योग्यता व समस्या समाधान | 20/60 | 45 मिनट |
सत्र-II | ||
II सामान्य जागरूकता | 25/75 | 45 मिनट |
II English Language and Comprehension | 25/75 |