इंजीनियरिंग में स्नातक अभिरुचि परीक्षा (GATE) एक अखिल भारतीय परीक्षा है जिसका आयोजन और संचालन गेट समिति द्वारा भारत भर में स्थित आठ अंचलों में किया जाता है। समिति में भारतीय विज्ञान संस्थान (ISC), बंगलौर तथा 7 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के संकाय शामिल होते हैं।
गेट परीक्षा में सफल होने बालों के लिए देश में विभिन्न इंजीनियरिंग काॅलेजों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आकर्षक छात्रवृत्ति उपलब्ध होती है।
इस परीक्षा का उद्देश्य देश में स्नातकपूर्ण इंजीनियरिंग शिक्षा के सामान्यीकरण के लिए आधार निर्धारित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला तथा फार्मेसी में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु उत्कृष्ट तथा प्रेरक अभ्यर्थियों की पहचान करना है।
गेट परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी-12 फरवरी, 2023 के मध्य होगा। आईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा के लिए ऑफिशल वेबसाइट gate.iitk.ac.in एक्टिव की है।