चरणजीत सिंह चन्नाी: पंजाब के नए मुख्यमंत्री

चरणजीत सिंह चन्नाी ने 20 सितम्बर, 2021 को राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
• चंडीगढ़ राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें पद और
गोपनीयता की शपथ दिलाई।

• चन्नाी राज्य के पहले दलित मुख्यमंत्री हैं और उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह का स्थान लिया है, जिन्होंने 19
सितम्बर, 2021 को अपने पद से त्याग-पत्र दे दिया था।

• चन्नाी के साथ ही सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close