Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
product
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
product

अमेरिका की प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम’ (Time) द्वारा वर्ष 2021 के ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ (Time Person of the Year) की घोषणा 12 दिसम्बर, 2021 को की गई।
● इस पत्रिका ने प्रसिद्ध उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) को ‘2021 पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना है।
● यह खिताब विश्वभर में किसी व्यक्ति या संस्थान के प्रभावशाली होने का परिचायक माना जाता है।
एलन मस्क : एक परिचय
● मस्क एयरोस्पेस निर्माता कंपनी Space Xके संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) है।
● वह इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला सहित कई अन्य बड़ी कंपनियों के स्वामी हैं।
● उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में टेस्ला का बाजार मूल्य $ 1 ट्रिलियन से अधिक हो गया है।
अन्य श्रेणियों के विजेता
● एंटरटेनर ऑफ द ईयर : पॉप गायिका ओलिविया रोड्रिगो
● एथलीट ऑफ द ईयर : अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स
● हीरोज ऑफ द ईयर : वैक्सीन वैज्ञानिकों को
सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य
● टाइम पत्रिका वर्ष 1927 से ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का चयन प्रतिवर्ष करती है।
● टाइम पत्रिका द्वारा ‘पर्सन आूफ द ईयर’ की घोषणा प्रति वर्ष दिसम्बर माह में ही की जाती है।
● इसके लिए व्यक्ति/व्यक्त्वि/समूह का चयन जनमत व अन्य विभिन्ना मानकों के आधार पर किया
जाता है तथा ऐसे चुने हुए व्यक्ति को पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर स्थान दिया जाता है।
● भारत की ओर से महात्मा गांधी पहले व एकमात्र भारतीय व्यक्ति रहे जिन्हें ‘टाइम’ पत्रिका द्वारा वर्ष
1930 में टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था।
टाइम पर्सन ऑफ द ईयर (वर्ष 2015 से 2020)
2020 : जो बाइडेन और कमला हैरिस
2019 : ग्रेटा थनबर्ग (स्वीडनद्)
2018 : द गार्जििएंस एंड द वॉर ऑन ट्रुथ
2017 : द साइलेंस ब्रेकर्स
2016 : डोनाल्ड ट्रंप (यूएसएद्)
2015 : एंजेला मर्केल (जर्मनीद्)