डूरंड कप, 2024

डूरंड कप का 133वां संस्करण 27 जुलाई-31 अगस्त, 2024 के मध्य कोलकाता, कोकराझार, जमशेदपुर व शिलांग में आयोजित हुआ।
• 31 अगस्त, 2024 को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने मोहन बागान सुपर जायंट को पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से पराजित कर अपना पहला डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेण्ट का खिताब जीत लिया।
• डूरंड कप 2024 के प्रायोजक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन व कोल इंडिया रहे।
• इस टूर्नामेण्ट में 24 टीमों ने कुल 43 मैच खेले व पूरे टूर्नामेण्ट में कुल 144 गोल हुए।
• पुरस्कार के रूप में विजेता टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को ₹ 60 लाख और उपविजेता मोहन बागान सुपर जायंट को ₹ 30 लाख मिले।
• सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (गोल्डन बॉल) जितिन डै (नॉर्थईस्ट यूनाइटेड)
• सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर (गोल्डन ग्लब्स) गुरमीत सिंह (नॉर्थईस्ट यूनाइटेड)
• शीर्ष स्कोरर (गोल्डन बूट) नोआ सदाउई (केरल ब्लास्टर्स) (6 गोल)
डूरंड कप: एक दृष्टि में
• डूरंड कप एशिया की सबसे पुरानी तथा विश्व की तीसरी सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता है।
• पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 1888 में किया गया था।
• इस प्रतियोगिता का नाम इसके संस्थापक सर मोर्टीमर डूरंड के नाम पर रखा गया, वे 1884 से 1894 के मध्य विदेश सचिव थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close