देश की पहली रैपिड ट्रेन ‘नमो भारत’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 अक्टूबर, 2023 को साहिबाबाद स्टेशन पर देश की पहली रैपिड ट्रेन ‘नमो भारत’ को हरी झण्डी दिखाई।

•  रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) पर आधारित परियोजना का यह प्रथम चरण है।

•  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 मार्च, 2019 की दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधार- शिला रखी थी।

•  ये ट्रेनें ‘नमो भारत’ के नाम से जानी जाएंगी।

•  82 किमी लम्बे दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर 17 किमी के प्राथमिकता खंड दुहाई-साहिबाबाद के बीच की दूरी केवल 12 मिनट में पूरी होगी।

•  ₹ 30,274 करोड़ की परियोजना का विस्तार दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक होगा।

•  पूरा गलियारा वर्ष 2025 तक चालू होने का अनुमान है।

•  इसमें 1700 यात्री सफर करेंगे, 6 कोच सीसीटीवी युक्त होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close