पीएम श्री स्कूल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर, 2022 को पीएम श्री स्कूल (पीएम स्कूल फाॅर राइजिंग इंडिया-PM Schools for Rising India) नामक नई पहल की घोषणा की।

  •  यह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए एक प्रयोगशाला होगी और पहले चरण के अन्तर्गत कुल 14,500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा।
    पीएम श्री: परिचय
  •  यह देशभर में 14,500 से अधिक स्कूलों के उन्नायन और विकास के लिए केन्द्र प्रायोजित योजना है।
  •  इसका उद्देश्य केन्द्र सरकार/राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश/स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित स्कूलों में से चयनित निवर्तमान स्कूलों को सुदृढ़ करना है।
  • यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सभी घटकों को प्रदर्शित करेगा और अनुकरणीय स्कूलों के रूप में कार्य करेगा तथा अपने आसपास के अन्य स्कूलों को प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close