प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा

⚫ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितम्बर, 2021 से 25 सितम्बर, 2021 तक अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर
रहे।
⚫ अपने दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह दूसरी अमेरिका यात्रा है। इससे पूर्व वह 21-27
सितम्बर, 2019 को अमेरिका की यात्रा पर रहे थे।
⚫ 23 सितम्बर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच कम्पनी क्वाॅलकाम, एडोबी, फस्र्ट सोलर, जनरल
एटाॅमिक्स और ब्लैकस्टोन के मुख्य कार्याधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें भारत में निवेश के लिए
आमंत्रित किया।
⚫ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के मध्य 24 सितम्बर, 2021 को वाशिंगटन
में द्विपक्षीय बैठक हुई। बैठक में समान हितों के क्षेत्रीय विषयों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी
उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात की।
क्वाड शिखर सम्मेलन
⚫ वाशिंगटन में 24 सितम्बर, 2021 को क्वाड शिखर सम्मेलन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की अध्यक्षता
में सम्पन्ना हुआ।
⚫ क्वाड देशों में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।
⚫ सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काॅट मारिसन और जापान के
प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा ने भी भाग लिया।
⚫ सम्मेलन अफगानिस्तान, कोविड महामारी, साइबर सुरक्षा, समुद्री सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे
विषयों पर केन्द्रित रहा।
संयुक्त राष्ट्र महासभा का 76वां सत्र
⚫ अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा ;यूएनजीएद्ध के 76वें सत्र
को भी सम्बोधित किया।
⚫ अपने सम्बोधन में उन्होंने कोविड-19 महामारी, आतंकवाद से निपटने की आवश्यकता, विकास, जलवायु
परिवर्तन और अन्य महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों को मंच पर रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close