फुमिओ किशिदा: जापान के नए प्रधानमंत्री

जापान की संसद ने 4 अक्टूबर, 2021 को पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) को देश का
नया प्रधानमंत्री चुना है।

● किशिदा ने योशिहिडे सुगा का स्थान लिया है, जिन्होंने कोरोना महामारी से निपटने में असफलता के आरोपों
के कारण अपने पद से त्याग-पत्र दे दिया था।

● किशिदा को 29 सितम्बर, 2021 को सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था। उन्होंने
अध्यक्ष पद के चुनाव में मंत्री तारो कोनो को पराजित किया था।

● किशिदा का जन्म 29 जुलाई, 1957 को जापान के शिबुया शहर में हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close