रणजी ट्रॉफी 2023-24 के 89वें संस्करण का आयोजन 5 जनवरी-14 मार्च, 2024 के मध्य भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा किया गया।
• इस प्रतियोगिता में 38 टीमों ने भाग लिया।
• मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में 14 मार्च, 2024 को खेले गए फाइनल मैच में मुम्बई की टीम ने 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता।
• मुम्बई की टीम ने विदर्भ की टीम को 169 रन से पराजित कर यह खिताब जीता।
• इससे पूर्व मुम्बई ने अंतिम बार रणजी ट्रॉफी का खिताब सत्र 2015-16 में जीता था।
• प्लेयर ऑफ द टूर्नामेण्ट-तनुष कोटियान (502 रन व 29 विकेट) मुम्बई।
• प्लेयर ऑफ द मैच-मुनीर खान (136 रन) मुम्बई।
• सर्वाधिक विकेट-साई किशोर (तमिलनाडु) 52 विकेट।
• सर्वाधिक रन-रिकी भुई (आंध्र प्रदेश) 902 रन।