कक्षा 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए तथा कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के बाद कॅरियर सम्बन्धी अनेक विकल्प खुल जाते हैं। इन विकल्पों में में से किसी एक को अथवा अपनी पसंद का क्षेत्र चुनकर अपने भविष्य को सुरक्षित एवं उज्ज्वल बना सकते हैं-
- भारतीय नौसेना अग्निवीर (SSR) परीक्षा
कक्षा 12 उत्तीर्ण छात्र अग्निवीर (एसएसआर : सीनियर सेकेण्डरी टिकट) भर्ती परीक्षा में सम्मिलित एवं उत्तीर्ण कर भारतीय नौसेना में अग्निवीर (SSR) बन सकते हैं।
इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link पर क्लिक करें-
https://bit.ly/3DNtuec - भारतीय नौसेना-आर्टिफिसर अप्रैंटिस (AA) परीक्षा
10+2 (कक्षा-12) उत्तीर्ण छात्रों के लिए भारतीय नौसेना में एक अवसर आर्टिफिसर अप्रैंटिस के रूप में नियुक्ति है। परीक्षा में सफलता के उपरान्त प्रशिक्षण और उसके पश्चात 20 वर्षों के लिए सेवा का अवसर दिया जाता है।
इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link पर क्लिक करें-
https://bit.ly/40Rivdx - भारतीय तटरक्षक-नाविक परीक्षा
10+2 (कक्षा-12) उत्तीर्ण विद्यार्थी भारतीय तटरक्षक में बतौर नाविक कॅरियर बना सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थी को एक प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण करना
होता है।
इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link पर क्लिक करें-
https://bit.ly/3RT7uV3 - पुलिस कॉन्स्टेबिल परीक्षा
राज्य में पुलिस कॉन्स्टेबिल/आरक्षी की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है। इसमें
बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण कर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा को उत्तीर्ण कर विद्यार्थी पुलिस विभाग में अपना कॅरियर बना सकते हैं।
इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link पर क्लिक करें-
https://bit.ly/3Yrc27C - राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) एवं नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के Army, Air Force तथा Navy Wings के लिए तथा नौसेना अकादमी की 10+ 2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए 12वीं
कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यार्थी NDA एवं NA में कॅरियर बना सकते हैं।
इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link पर क्लिक करें-
https://bit.ly/3xb2OR3
- SSC CHSL (10 + 2)परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (10+5) परीक्षा के द्वारा अवर श्रेणी लिपिक (LDC) कनिष्ठ सचिवालय
सहायक (JSA) तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पद पर चयन किया जाता है। आवेदक को 10+ 2 परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link पर क्लिक करें-
https://bit.ly/3jNzPQ2
- SSC-STENOGRAPHER परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा के द्वारा विभिन्न कार्यालयों में आशुलिपिक ग्रेड ‘सी’ एवं ‘डी’ की भर्ती की जाती है। इसके लिए
आवेदक को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link पर क्लिक करें-
https://bit.ly/3JZOimF
- कर्मचारी राज्य बीमा निगम MTS/Steno परीक्षा
कर्मचारी राज्य बीमा निगम में मल्टीटास्किंग स्टाफ एवं स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन के लिए 10+2 उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रतियोगी परीक्षा
में सफलता प्राप्त करके विद्यार्थी निगम में रोजगार सुनिश्चित कर सकते हैं।
इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link पर क्लिक करें-
https://bit.ly/40HWPAN
- Joint Entrance Examination (JEE) Exam
NIT, IIT एवं अन्य तकनीकी संस्थानों में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु परीक्षा में शामिल होने के लिए अर्हता कक्षा 12 उत्तीर्ण है। इन
संस्थानों से स्नातक की उपाधि प्राप्त कर विद्यार्थी इस क्षेत्र में अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं।
इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link पर क्लिक करें-
https://bit.ly/3ltLCnd - National Eligibility–Cum-Entrance Fest (NEET) Exam
MBBS/BDS पाठ्यक्रमों मेडिकल एवं डेण्टल कॉलेजों में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी को भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान सहित कक्षा-12
उत्तीर्ण होना आवश्यक है। विभिन्न संस्थानों से MBBS/BDS पाठ्यक्रमों पूर्ण कर चिकित्सा के क्षेत्र में शानदार कॅरियर बनाया जा सकता है।
इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link पर क्लिक करें-
https://bit.ly/3DYRsDx - UPTU/UPSEE Exam
राज्य के प्राविधिक विश्वविद्यालयों में उत्तर प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है।
इस परीक्षा में शामिल होने की अर्हता कक्षा-12 उत्तीर्ण है। यह पाठ्यक्रम पूर्ण कर विद्यार्थी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कॅरियर बना सकते है।
इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link पर क्लिक करें-
https://bit.ly/3YKhZvY - UPSSSC कनिष्ठ सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, वनरक्षक दरोगा परीक्षा
प्रदेश प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा अनेक पदों पर भर्ती की जाती है। इन विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12 या
इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। परीक्षा में सम्मिलित एवं उत्तीर्ण होकर सम्बन्धित विभागों में पदस्थ हो सकते हैं।
इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link पर क्लिक करें-
https://bit.ly/3luPfZP
Sameer
IAS
Sameer
Carryar
Tushar Kumar
Carryar devlopment
Rohan
Shared Blog is very informative and If any student wants to prepare for Defence, especially for NDA, He should practice the previous year’s question. I also prepared from the NDA Previous year’s book for practice. I was satisfied with the book content and also suggest you have a look at the NDA sample PDF. Check out the NDA sample PDF: – https://examcart.in/products/best-examcart-nda-na-maths-gat-solved-nda-previous-year-objective-question-papers-for-2024-exam-in-english
Harshitvarshney
Hand ke ka