वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2022 में भारत का 107वां स्थान

आयरलैण्ड की एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी के संगठन वेल्ट हंगर हिल्फ ने संयुक्त रूप से वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2022 (Global Hunger Index-GHI) की सूची 14 अक्टूबर, 2022 को
जारी की।

  •  यह पहली बार वर्ष 2006 में जारी किया गया था। यह प्रति वर्ष अक्टूबर में जारी किया जाता है। इसका 2022 संस्करण ळभ्प् के 17वें संस्करण को संदर्भित करता है।
  •  इसका उद्देश्य वैश्विक, क्षेत्रीय और देश के स्तर पर भूख को व्यापक रूप से मापना और टै्रक करना है।
  • 121 देशों की इस सूची में भारत को 107वें स्थान पर रखा गया है। गत वर्ष 116 देशों की सूची में भारत 101वें स्थान पर था।
  •  वर्ष 2022 के इस सूचकांक में चीन, तुर्की और कुवैत सहित 17 देश पांच से भी कम ळभ्प् स्कोर के साथ शीर्ष स्थान पर रहे।
  • पड़ोसी राष्ट्रों की स्थिति-पाकिस्तान (99वां), नेपाल (81वां), बांग्लादेश (84वां), श्रीलंका (64वां)।
  •  सूचकांक तैयार करने के संकेतक-वे संकेतक जिनके आधार पर यह सूचकांक तैयार किया जाता है, निम्न हैं-
    (a) अल्प पोषण।
    (b)ऊंचाई के अनुपात में कम भार।
    (c) आयु के अनुपात में कम ऊंचाई।
    (d) बाल मृत्यु दर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close