इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एण्ड पीसी (आईपी) की ओर से वैश्विक शांति सूचकांक (Global Peace Index-2023–GPI) 3 जुलाई, 2023 को जारी किया गया। यह वार्षिक रिपोर्ट का सत्रहवां संस्करण है।
• 163 देशों के लिए जारी किए गए वैश्विक शांति सूचकांक में अफगानिस्तान विश्व का सबसे अशांत देश बनकर उभरा है। इसे सूची में उसे 163वां स्थान दिया गया है।
• जीपीआई 2023 में आइसलैण्ड लगातार 16वें वर्ष विश्व का सर्वाधिक शांतिमय देश बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में जारी पहली जीपीआई रिपोर्ट में आइसलैण्ड को शामिल नहीं किया गया था।
• जीपीआई 2023 में आइसलैण्ड के पश्चात् सर्वाधिक शांत देश क्रमशः डेनमार्क, आयरलैण्ड, न्यूजीलैण्ड, ऑस्ट्रिया और सिंगापुर है।
• ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 में भारत को 163 देशों की सूची में 126वां स्थान मिला है।
• इस रिपोर्ट में पाकिस्तान का 146वां, नेपाल का 79वां, बांग्लादेश का 88वां, श्रीलंका का 107वां, चीन का 80वां और म्यांमार का 145वां स्थान रहा।
सम्बन्धित मुख्य तथ्य
• ग्लोबल पीस इंडेक्स (जीपीआई) मई, 2007 से प्रतिवर्ष ऑस्टेªलिया स्थित अर्थशास्त्र और शांति के लिए संस्थान’ (Institute for Economics and Peace-IEP) के द्वारा ‘इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट के आंकड़ों के आधार पर जारी किया जाता है।
• इस रिपोर्ट के माध्यम से किसी देश में शान्ति का स्तर कुल 23 संकेतकों के आधार पर निकाला जाता है। जिसमें मुख्य संकेतक हैं- सामाजिक सुरक्षा, पड़ोसी देशों से रिश्ते, सैन्य व्यय, आंतरिक स्थिति, अन्तर्राष्ट्रीय युद्ध में हिस्सेदारी, अपराध और कैदियों की संख्या, हमलों में मरने वालों और घायलों की संख्या, राजनीतिक अस्थिरता, हिंसक विरोध-प्रदर्शन, शरणार्थियों की संख्या, सुरक्षाबलों की तैनाती एवं आतंकवाद और उग्रवाद।