सुमन कुमार बेरी: नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष

केन्द्र सरकार ने 22 अप्रैल, 2022 को अर्थशास्त्री सुमन कुमार बेरी (Suman Kumar Bery) को नीति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

  • 1 मई, 2022 से पदभार ग्रहण करने वाले बेरी ने डॉ. राजीव कुमार का स्थान लिया है।
  •  डॉ. राजीव कुमार ने अगस्त 2017 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था। उन्होंने अरविंद पनगढ़िया का स्थान लिया था।
  •  सुमन बेरी वर्ष 2001 से 2011 तक देश अग्रणी स्वतंत्र नीति अनुसंधान में से एक नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च के डायरेक्टर जनरल रह चुके हैं।
  •  बेरी प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद्, भारत के सांख्यिकीय आयोग और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य रह चुके हैं।
  •  वर्ष 2012 के प्रारम्भ से वर्ष 2016 के मध्य तक सुमन बेरी द हेग (नीदरलैण्ड) में स्थित शेल इंटरनेशनल के मुख्य अर्थशास्त्री थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close