स्वच्छता सर्वेक्षण 2021

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 20 नवम्बर, 2021 को नई दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के
विजेताओं को पुरस्ड्डत किया।
मध्य प्रदेश के इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार दिया गया। इंदौर को यह पुरस्कार
लगातार पांचवें वर्ष प्राप्त हुआ है। सबसे स्वच्छ शहरों में दूसरा स्थान गुजरात के सूरत को और
तीसरा स्थान आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा को प्राप्त हुआ है।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में भारत के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ पहले
महाराष्ट्र दूसरे और मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा, जहां 100सें से अधिक शहरी निकाय हैं।
100 से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों की श्रेणी में झारखण्ड को पहला स्थान मिला है और
इसके पश्चात् हरियाणा और गोवा को स्थान प्राप्त हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को सर्वेक्षण में ‘स्वच्छ गंगा शहर’ की श्रेणी में
प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस श्रेणी में बिहार के मुंगेर को दूसरा और पटना को तीसरा स्थान
प्राप्त हुआ है।
इस देशव्यापी सर्वेक्षण में 4,320 शहरों को शामिल किया गया था। इस सर्वेक्षण में 4.2 करोड़ से
अधिक लोगों ने अपना मत दिया।
वर्ष 2016 में केवल 73 शहरों में प्रारम्भ हुआ स्वच्छता सर्वेक्षण विश्व का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता
सर्वेक्षण बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close