टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2021

अमेरिका की प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम’ (Time) द्वारा वर्ष 2021 के ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ (Time Person of the Year) की घोषणा 12 दिसम्बर, 2021 को की गई।
● इस पत्रिका ने प्रसिद्ध उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) को ‘2021 पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना है।
● यह खिताब विश्वभर में किसी व्यक्ति या संस्थान के प्रभावशाली होने का परिचायक माना जाता है।
एलन मस्क : एक परिचय
● मस्क एयरोस्पेस निर्माता कंपनी Space Xके संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) है।
● वह इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला सहित कई अन्य बड़ी कंपनियों के स्वामी हैं।
● उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में टेस्ला का बाजार मूल्य $ 1 ट्रिलियन से अधिक हो गया है।
अन्य श्रेणियों के विजेता
● एंटरटेनर ऑफ द ईयर : पॉप गायिका ओलिविया रोड्रिगो
● एथलीट ऑफ द ईयर : अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स
● हीरोज ऑफ द ईयर : वैक्सीन वैज्ञानिकों को
सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य
● टाइम पत्रिका वर्ष 1927 से ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का चयन प्रतिवर्ष करती है।
● टाइम पत्रिका द्वारा ‘पर्सन आूफ द ईयर’ की घोषणा प्रति वर्ष दिसम्बर माह में ही की जाती है।
● इसके लिए व्यक्ति/व्यक्त्वि/समूह का चयन जनमत व अन्य विभिन्ना मानकों के आधार पर किया
जाता है तथा ऐसे चुने हुए व्यक्ति को पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर स्थान दिया जाता है।
● भारत की ओर से महात्मा गांधी पहले व एकमात्र भारतीय व्यक्ति रहे जिन्हें ‘टाइम’ पत्रिका द्वारा वर्ष
1930 में टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था।
टाइम पर्सन ऑफ द ईयर (वर्ष 2015 से 2020)
2020 : जो बाइडेन और कमला हैरिस
2019 : ग्रेटा थनबर्ग (स्वीडनद्)
2018 : द गार्जििएंस एंड द वॉर ऑन ट्रुथ
2017 : द साइलेंस ब्रेकर्स
2016 : डोनाल्ड ट्रंप (यूएसएद्)
2015 : एंजेला मर्केल (जर्मनीद्)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close