कैसे क्रैक करें ? SSC संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) (चरण-I) कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, 2022

सरकारी नौकरी के प्रति लगातार बढ़ते आकर्षण के कारण प्रतिवर्ष लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त
करने के लिए कड़ा परिश्रम करते हैं। ऐसे युवाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने
वाली संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा एक बेहतरीन अवसर की भांति है। इस परीक्षा की तैयारी यदि आप एक बहतरीन
रणनीति के अन्तर्गत करते हैं तो निश्चित रूप से आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। संयुक्त स्नातक
स्तर (चरण-I) परीक्षा की तिथि दिसम्बर 2022 में होगी।

  •  केन्द्र सरकार ने इस परीक्षा के प्रारूप में परिवर्तन किया है। इस भर्ती में अब तक तीन चरण (टियर-1, 2 और
    3) होते थे, लेकिन अब दो ही चरण होंगे। तीन चरणों की परीक्षा के पश्चात् होने वाली दक्षता परीक्षा अर्थात्
    डेटा इंट्री स्पीड टेस्ट भी अब दूसरे चरण की परीक्षा के साथ ही हो जाएगा।
    प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतियोगिता का स्तर प्रत्येक आने वाली परीक्षा के साथ कठिन-से-कठिन होता जा रहा है।
    सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने के लिए सभी संभावित प्रयास
    करते हैं लेकिन ऐसी चुनौती- पूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ असाधारण करने की
    आवश्यकता होती है। इस परीक्षा की तैयारी यदि आप एक बेहतरीन रणनीति के अन्तर्गत करते हैं तो आप निश्चित
    रूप से इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकेंगे।

   परीक्षा की योजना

परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जाएगी जैसा कि नीचे दर्शाया गया है :

चरण-I परीक्षा : कम्प्यूटर आधारित परीक्षा

(वस्तुनिष्ठ बहुविकल्प प्रकार)

चरण-II परीक्षा : कम्प्यूटर आधारित परीक्षा

(वस्तुनिष्ठ बहुविकल्प प्रकार)

  • साक्षात्कार को समाप्त कर दिया गया है।

महत्वपूर्ण बिन्दु

  • सीजीएल (टियर-I) परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नकारात्मक दंड का प्रावधान है और ऐसे प्रत्येक गलत
    उत्तर के लिए 0.50 नकारात्मक अंक दिए जाएंगे।

    सफलता प्राप्त करने हेतु सटीक रणनीति

जो भी छात्र/छात्राएं संयुक्त स्नातक स्तरीय (चरण-I) परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, वह ये बात अच्छी तरह समझ लें
कि बिना कड़ी मेहनत और समर्पण के इस परीक्षा में सफल नहीं हो सकते हैं। सफलता हेतु उपयोगी टिप्स निम्न हैं :

परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझें- आपको सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह ध्यान रखनी है
कि परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम समझें और इसके अनुसार ही अपने अध्ययन की योजना बनाएं।

फोकस कुंजी है-इस डिजिटल युग में इतने सारे आकर्षण हैं, इसलिए उनसे बचने का प्रयास करें। स्व-
अध्ययन (Self Study) के लिए अपना सबसे अधिक समय समर्पित करें। इंटरनेट पर जब जाइए जब आपको कुछ
मार्गदर्शन की आवश्यकता हो, जितना सम्भव हो उतना फेसबुक और व्हाट्सएप से बचने का प्रयास करें। अपनी
अधिकतम ऊर्जा परीक्षा के लिए प्रदान करें।

अपने मजबूत और कमजोर बिन्दुओं को जानें– सभी अभ्यर्थियों में कुछ कमजोर और मजबूत बिन्दु होते हैं।
इसलिए पाठ्यक्रम के सम्पूर्ण विश्लेषण के पश्चात्, आप जिन विषयों को अच्छी तरह से जानते हैं और जो विषय
आपके लिए अनजान हैं, के बारे में जानिए, जिनमें आपको वास्तव में प्रयास करने की आवश्यकता है। अपने कमजोर
और मजबूत क्षेत्रों को नोट करें और उस पर कार्य करना प्रारम्भ करें अपने मजबूत क्षेत्रों की सूची बनाएं।

नियमित अभ्यास करें-इस परीक्षा में सफलता का मूलमंत्र नियमित अभ्यास होता है। तीन से चार घण्टे का
नियमित अभ्यास इस परीक्षा हेतु आवश्यक है।

समय प्रबन्धन-बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा में समय प्रबंधन अहम होता है और इसे नियंत्रित
करना एक दिन में संभव नहीं है। इसके लिए अभ्यर्थी तैयारी के दौरान से ही गति बनाकर रखें, क्योंकि उन्हें 60 मिनट
में 100 प्रश्नों का उत्तर देना होता है। समय प्रबन्धन और गति हेतु सबसे अच्छा तरीका है कि पहले बिना समय देखे
प्रश्नों को हल करें, फिर अभ्यास होने के पश्चात् समय-सीमा के अन्दर हल करें। प्रारम्भ में कठिनाई प्रतीत हो सकती
है, लेकिन धीरे-धीरे नियन्त्रण स्थापित हो जाएगा।

ऑनलाइन मॉक प्रश्न-पत्रों को हल करें-तैयारी को सटीक बनाने हेतु ऑनलाइन मॉक प्रश्न-पत्रों को हल
करना आवश्यक है, प्रतिदिन कम- से-कम दो ऑनलाइन मॉक टेस्ट का प्रयास करें और अपनी तैयारी का आकलन
करें। मॉक टेस्ट में आपको लगातार 150 + अंक स्कोर करने की आवश्यकता है।

रिवीजन महत्वपूर्ण-यदि आपको किसी विशेष विषय में कोई कठिनाई है तो उसे हल करने का प्रयास करें।
अपने मजबूत विषयों का रिवीजन करते रहें, ये आपको सबसे अधिक सटीकता से अधिकतम अंक प्राप्त करने में
सहायता करेगा। आपकी सफलता और असफलता में एक सबसे महत्वपूर्ण तथ्य रिवीजन है।

SSC संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) (चरण-I) 2022 हेतु साहित्य भवन की उपयोगी पुस्तकें

क्र.सं. पुस्तक का नाम
1
SSC Combined Graduate Level Tier I exam book in Hindi Medium(2407)
2
SSC Combined Graduate Level Tier I Quantitative Aptitude book in Hindi Medium(2410)
3
SSC Combined Graduate Level Tier I exam Solved Papers in Hindi Medium(2408)
4
SSC Combined Graduate Level Tier I exam mock test papers in Hindi Medium(2409)
5
SSC Combined Graduate Level Tier I General Intelligence & Reasoning book in Hindi Medium(2411)
6
SSC Combined Graduate Level Tier 2 exam mock test paper in Hindi Medium(1807)

(चरण-I) परीक्षा

खंड विषय प्रश्नों की संख्या अंक कुल अवधि
(क)  सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति 25 50
(ख) सामान्य जानकारी 25 50
(ग) संख्यात्मक अभियोग्यता 25 50 60 मिनट
(घ) अंग्रेजी परिज्ञान 25 50
कुल योग 100 200

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close