प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अक्टूबर, 2022 को बेचराजी, महेसाना ;गुजरातद्ध में भारत का प्रथम 24×7 सौर ऊर्जा से संचालित मोढेरा ‘सूर्यग्राम’ राष्ट्र को समर्पित किया।
विशेषताएं
- मोढेरा गांव के प्रत्येक मकान की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिससे पूरे गांव को बिजली मिल सकेगी।
- मोढेरा गांव पहला आधुनिक गांव है, जहां पर सौर ऊर्जा से संचालित अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन है।
- मोढेरा गांव में भारत का पहला ग्रिड कनेक्टेड MWh स्केल बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) स्थापित किया गया है।
- मोढेरा गांव के 1300$घरों में स्वयंका रूफटॉप सोलर सिस्टम है, जिससे बिजली के खर्च में 60% से 100% की बचत हो रही है।
- उल्लेखनीय है कि गुजरात का मोढेरा गांव अपने सूर्य मंदिर के लिए विश्व में प्रसिद्ध है, जो पुष्पावती नदी पर स्थित है। इसे चालुक्य वंश के राजा भीम प्रथम ने 1026-27 ई. में बनवाया था।
- मंदिर में 3-डी प्रोजेक्शन सुविधा मिलेगी, जो पर्यटकों को मोढेरा के इतिहास के बारे में जानकारी प्रदान करेगी।
- इस सूर्य मंदिर में भी सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली की आपूर्ति होगी।