संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली सम्मिलित रक्षा सेवा (CDS) की आगामी परीक्षा 16 अप्रैल, 2023 को आयोजित होने वाली है, जिसके अन्तर्गत सेना के विभिन्ना अंगों में सैन्य अधिकारी के 341 पदों के सापेक्ष भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है। सेना में संभावनाएं खोज रहे इच्छुक युवक-युवती किसी भी विषय से स्नातक कर अपनी योग्यता, निर्धारित आयु, स्वास्थ्य मापदंड तथा रूचि के अनुसार इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) एयर फोर्स एकेडमी (एएफए), इंडियन नवल एकेडमी (आईएनए) तथा ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में प्रवेश हेतु (विषयानुसार), आवेदन करके इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
- किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए योजनाबद्ध ढंग से की गई तैयारी सफलता के लिए एक महत्वपूर्ण पहल होती है। CDS की तैयारी कैसे और कहां से प्रारंभ करें जिससे परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त कर सेना में प्रवेश पा सकें, इसके लिए सही मार्गदर्शन, अनुशासन और कठिन परिश्रम आवश्यक है।
- CDS में प्रथम चरण अर्थात् लिखित परीक्षा (अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान प्रत्येक 100 अंक के) में अधिकतम अंक अर्जित कर द्वितीय चरण में एसएसबी इंटरव्यू, तृतीय चरण में चिकित्सकीय, चतुर्थ चरण में मेरिट लिस्ट के अनुसार चयन होता है, जहां प्रथम चरण की लिखित परीक्षा सभी चरणों का मुख्य आधार है।
समय प्रबंधन
- CDS की परीक्षा तिथि को देखते हुए उपलब्ध समय-सीमा के अनुसार ही अपनी तैयारी की योजना बनाएं। इस समय-सीमा में आप निर्धारित पाठ्यक्रम के विषयों को पूरा करें क्योंकि जितना महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम को पूरा करना है, उतना ही उसे दोहराना व गत् वर्ष के पेपर व मॉडल पेपर पर निरंतर अभ्यास करना भी है। अतः पुनराभ्यास के लिए पर्याप्त समय निकालें। इसके लिए आप विभिन्ना विषयों से पूछे जाने वाले प्रश्नों को गत् वर्ष के प्रश्न पत्रों से जांच-परख कर अपने समयानुसार अलग-अलग भागों में बांट लें।
अंग्रेजी
- इंग्लिश के प्रश्न-पत्र के लिए ग्रामर पार्ट पर आपकी कमांड होनी चाहिए। स्पॉटिंग एरर, सिलेक्टिंग वर्ड, वन वर्ड सब्सिट्यूशन, कॉम्प्रिहेंशन, ट्रांसफॉर्मेशन, सेंटेंस अरेंजमेंट, सिनोनिम्स/एन्टोनिम्स, इडियम्स एंड फ्रेसेज आदि के अभ्यास हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किसी अच्छे लेखक/प्रकाशक जैसे साहित्य भवन की पुस्तक से सहायता ले सकते हैं। इंग्लिश में शब्द ज्ञान (वोकैब) तथा ग्रामर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। केवल लिखित परीक्षा ही नहीं अपितु एसएसबी में साक्षात्कार, ग्रुप डिस्कशन आदि में यही तैयारी आपकी सफलता दिलाएगी। यदि आप हिंदी माध्यम के विद्यार्थी हैं, तो शब्द ज्ञान व उच्चारण पर विशेष ध्यान दें। साथ ही धारा प्रवाह बोलने पर भी अपना अभ्यास एसएसबी के पूर्व कर लें।
गणित
- इस परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए गणित पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसमें प्राथमिक गणित, बीजगणित, ज्यामिति, क्षेत्रमिति, त्रिकोणमिति, सांख्यिकी के विभिन्न टॉपिक्स से प्रश्न पूछें जाते हैं। अंक प्रणाली, अनुपात, लाभ-हानि, दूरी एवं समय, रेखीय समीकरण, त्रिकोणमितीय अनुपात, ऊंचाई एवं दूरी, माध्यिका, माध्य और बहुलक आदि का अभ्यास करके अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि वे सूत्रों, उनके अनुप्रयोगों आदि पर विशेष ध्यान दें। इन प्रयासों के साथ अपने लक्ष्य और अपनी सफलता के प्रति एक सकारात्मक सोच को बनाए रखें।
सामान्य ज्ञान
- सामान्य ज्ञान का पाठ्यक्रम अपने आप में वृहद है, जिसमें सामान्य विज्ञान (भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञानद्ध, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र व सामान्य सचेतता (जनरल अवेयरनेस), करेंट अफेयर्स शामिल हैं। करेंट अफेयर्स के लिए प्रतियोगिता साहित्य करेंट अफेयर्स मासिक पत्रिका को पढ़ते रहें।