विद्यार्थियों के लिए 10th के बाद कॅरियर

कक्षा 10 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए तथा कक्षा 10 उत्तीर्ण करने के बाद कॅरियर सम्बन्धी अनेक विकल्प हैं। इन विकल्पों में हम किसी एक को अथवा अपनी पसंद का क्षेत्र चुनकर अपने भविष्य को सुरक्षित एवं उज्ज्वल बना सकते हैं-

  • पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा
    प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उ.प्र. से सम्बद्ध पॉलिटेक्निकों/संस्थानों में डिप्लोमा इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी एवं अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। विभिन्न पाठ्यक्रमों को उत्तीर्ण कर आप सम्बन्धित क्षेत्र में कॅरियर बना सकते हैं।
    इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link  पर क्लिक करें-
    https://bit.ly/3DRTx40
  • राष्ट्रीय  प्रतिभा खोज परीक्षा
    इसके द्वारा कक्षा-10 में अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन एवं उच्च शिक्षा में पर्याप्त अवसर प्रदान करने हेतु एक निश्चित धनराशि छात्रवृत्ति  प्रदान की जाती है।
    इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link  पर क्लिक करें-
    https://bit.ly/40wSCj4
  • रेलवे भर्ती परीक्षाएं
    रेलवे भर्ती सेल द्वारा ग्रुप ‘डी’ कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से रेलवे में समूह ‘घ’ के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। इसको उत्तीर्ण कर इसमें अपना कॅरियर सुनिश्चित किया जा सकता है।
    इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link  पर क्लिक करें-
    https://bit.ly/40EU4A2
  • सेंट्रल हिन्दू स्कूल प्रवेश परीक्षा
    उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान में शिक्षा प्राप्त करने का सपना प्रत्येक विद्यार्थी का होता है। इसके लिए आप काशी हिन्दू, विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण कर गणित, जीव विज्ञान, कला एवं वाणिज्य वर्ग में कक्षा 11 में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
    इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link  पर क्लिक करें-
    https://bit.ly/3I7O9ez 
  • भारतीय नौसेना-अग्निवीर (मैट्रिक रिक्रूट) परीक्षा
    कक्षा 10 उत्तीर्ण विद्यार्थी भारतीय नौसेना में अग्निवीर अग्निवीर मैट्रिक रिक्रूटमेंट के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर सकते हैं। ये पद शेफ, स्टीवार्ड और सफाईवाला हेतु हैं।
    इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link  पर क्लिक करें-
    https://bit.ly/3jNoBer
  • भारतीय नौसेना-ट्रेड्समैन मैट (टीएमएम) परीक्षा
    कक्षा 10 उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए भारतीय नौसेना में एक अन्य अवसर ट्रेड्समैन मैट भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण करके मिलता है। विद्यार्थी चयनित होकर भारतीय नौसेना में कॅरियर बना सकते हैं।
    इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link  पर क्लिक करें-
    https://bit.ly/3YymkT6
  • SSC-मल्टीटास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ परीक्षा
    कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 10वीं उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विभिन्न सरकारी कार्यालयों में मल्टीटास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ के रूप में अपनी सेवाएं दे सकते हैं।
    इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link  पर क्लिक करें-
    https://bit.ly/3x6Tf5s
  • SSC-काॅन्स्टेबिल (जी.डी.) परीक्षा
    कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में दसवीं कक्षा उŸाीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर विद्यार्थी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के अन्तर्गत ITBP, BSF, CISF, CRPF, SSB, SSF तथा AR में बतौर काॅस्टेबिल भर्ती होकर अपना कॅरियर बना सकते हैं।
    इस परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक/पुस्तकों को खरीदने के लिए दिए गए Link  पर क्लिक करें-
    https://bit.ly/3XjV2Po

One Reply to “विद्यार्थियों के लिए 10th के बाद कॅरियर”

  1. Avinash Kumar

    Reply

    Ex.3.2 questions number 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close