आईपीएल-16: चेन्नाई सुपरकिंग्स पांचवीं बार बना विजेता

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ट्वेंटी-20 क्रिकेट के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां संस्करण 31 मार्च-29 मई, 2023 के दौरान खेला गया।

  • आईपीएल टूर्नामेण्ट के दौरान कुल 74 मैच भारत के विभिन्न शहरों में खेले गए।
  •  29 मई, 2023 को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गत् विजेता गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हरा कर पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीता।
  • इसके साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस के पांच बार खिताब जीतने की बराबरी कर ली।
  • आईपीएल इतिहास में पहली बार ‘रिजर्व-डे’ पर खेले गए निर्णायक मैच में गुजरात टाइटंस ने तमिलनाडु के बल्लेबाज साई सुदर्शन के 96 रनों की सहायता से 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन
    बनाए। वर्षा बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर चेन्नई सुपरकिंग्स को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अंतिम गेंद पर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
  • मैन ऑफ द मैच-चेन्नई सुपरकिंग्स के डेवन कॉन्वे ने 25 गेंद पर 47 रन बनाए।
  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेण्ट-गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल ने इस सत्र में 890 रन बनाए।
  • आईपीएल में भाग लेने वाली टीमों में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंटस शामिल रहीं।
  • विजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को ₹ 20 करोड़ की राशि पुरस्कार में दी गई, जबकि उपविजेता गुजरात टाइटंस को ₹ 12.5 करोड़ दिए गए।
    आईपीएल-16 के पुरस्का
  • टूर्नामेण्ट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए ‘ऑरेंज कैप’: शुभमन गिल (890 रन), गुजरात टाइटंस (पुरस्कार राशि ₹ 10 लाख)।
  • टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने के लिए ‘पर्पल कैप’: मोहम्मद शमी (28 विकेट, 17 मैच) गुजरात टाइटंस (पुरस्कार राशि ₹ 10 लाख)
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ सीजन: यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रायल्स)
  • फेयर प्ले अवॉर्ड: दिल्ली कैपिटल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close