प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 25 जून, 2023 को काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से सम्मानित किया।
- वर्ष 1915 में प्रारम्भ किया गया यह सम्मान उन राष्ट्राध्यक्षों, राजकुमारी और उपराष्ट्रपतियों को दिया जाता है, जिन्होंने मिस्र या मानवता की अमूल्य सेवा की हो।
- इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कई देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं।
- उल्लेखनीय है ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ शुद्ध सोने से बना होता है, जिसमें वर्गाकार सोने की तीन इकाइयां शामिल हैं, जिनमें मिस्र पर शासन करने वाले बादशाह फिरौन के प्रतीक शामिल हैं। पहली इकाई राष्ट्र को बुराइयों से बचाने का विचार प्रस्तुत करती है, जबकि दूसरी इकाई नील नदी द्वारा लाई गई समृद्धि एवं खुशी का प्रतीक है और तीसरी इकाई धन एवं सहनशीलता को संदर्भित करती है। ये तीनों इकाइयां एक-दूसरे से सोने से बने गोलाकार फूलों से जुड़ी होती हैं, जिसमें फिरोजा और रूबी रत्न जड़े होते हैं।