प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 जुलाई, 2023 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण किया।
नए परिसर को भारत मंडपम नाम दिया गया है।
कन्वेंशन सेंटर की प्रमुख विशेषताएं
• 1.5 लाख वर्ग मीटर का विशाल आच्छादित (कवर्ड) क्षेत्र, 26 फुटबॉल मैदानों के बराबर।
• 7,000 लोगों की सामूहिक क्षमता वाले बहुउद्देशीय हॉल एवं प्लेनरी हॉल से सुसज्जित।
• विश्व के 10 विशालतम प्रदर्शनी एवं सम्मेलन संकुलों में एक।
• 7 नए प्रदर्शनी हॉल तथा 3 भव्य खुले क्षेत्र की रंगशाला (एम्फिथिएटर) युक्त।
• 5,500 से भी अधिक वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था।
• तीव्र 5G इंटरनेट एवं 10G इंट्रानेट बैंडविथ।
• 24 × 7 निगरानी हेतु एकीकृत कमांड एवं कंट्रोल रूम से सुसज्जित।