बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का त्याग-पत्रबांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 5 अगस्त, 2024 को अपने पद से त्याग-पत्र दे दिया।
• उल्लेखनीय है कि हजारों छात्रों व उपद्रवियों ने आरक्षण के विरु( राजधानी ढ़ाका व प्रधानमंत्री आवास गणभवन पर कब्जा कर लिया।
• राष्ट्रपति मुहम्मद शाहबुद्दीन ने संसद भंग कर दी है।
• शेख हसीना जनवरी 2024 में लगातार चौथी बार और कुल पांचवीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनी थीं।
• शेख हसीना बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की पुत्री हैं।
• उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में विवादास्पद कोटा प्रणाली के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन हुए हैं, जिसके अन्तर्गत 1971 के मुक्ति संग्राम में लड़ने वालों के परिवारों के लिए 30 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित हैं।