प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 11 सितम्बर, 2024 को नई दिल्ली में सम्पन्ना केन्द्रीय मंत्रिमण्डल की बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के विस्तार को स्वीकृति दी गई।
इसके अन्तर्गत अब 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को ₹ पांच लाख वार्षिक तक निःशुल्क व कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी। इस योजना से छह करोड़ वृ(जनों को सीधा लाभ मिलेगा।
मांग आधारित इस योजना का लाभ लेने के लिए वृ(जनों को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत पंजीकरण करना होगा।
जिन परिवारों को पहले से आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत कवर किया जा रहा है, उनमें भी 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन अलग से ₹ पांच लाख वार्षिक का निःशुल्क उपचार करा सकेंगे। अर्थात् ऐसे परिवारों को जिन्हें पहले से आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें अब कुल ₹ 10 लाख तक का कवर मिलेगा। यदि किसी परिवार में दो वृद्धजन हैं, तो दोनों के बीच संयुक्त रूप से यह सुविधा होगी।
ईएसआइसी के अन्तर्गत उपचार के लिए कवर वृद्धजन भी आयुष्मान भारत के अन्तर्गत कवर किए जा सकेंगे।
जिन वृद्धजनों ने निजी बीमा कम्पनियों से स्वास्थ्य बीमा करा रखा है, वे भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
इस योजना के लिए ₹ 3,437 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाः एक दृष्टि में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितम्बर, 2018 को रांची (झारखण्ड) में विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) आयुष्मान भारत का शुभारम्भ किया।
इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करना है। इसके अन्तर्गत देश के 10 करोड़ से अधिक निर्धन परिवारों, 50 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को प्रति परिवार वार्षिक ₹ 5 लाख तक की निःशुल्क और नकदी रहित (Cashless) उपचार सुविधा उपलब्ध होगी।