खादी प्राकृतिक पेंट लॉन्च

केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने 12 जनवरी, 2021 को एक नए प्रकार के पेंट (रंग) ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ को लांच किया।

  • गाय के गोबर से निर्मित भारत के इस पहले पेंट को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने विकसित किया है।
  • यह एक पर्यावरण के अनुकूल, गैर विषाक्त पेंट है। यह अपने प्रकार का पहला उत्पाद है, जिसमें एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण हैं।
  • खादी प्राकृतिक पेंट दो रूपों में उपलब्ध है-डिस्टेंपर पेंट और प्लास्टिक इमल्शन पेंट।
  • इस पेंट में शीशा, पारा, क्रोमियम, आर्सेनिक, कैडमियम जैसी कोई अन्य धातु नहीं है। ये स्थानीय स्तर पर निर्माण को बढ़ावा देगा और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के माध्यम से स्थायी स्थानीय रोजगार सृजित करने में सहायता करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close