Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
product
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
product

I2U2 का पहला शिखर सम्मेलन 2022

भारत, इजरायल, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के गठबंधन I2U2 का पहला शिखर सम्मेलन 14 जुलाई, 2022 को इजरायल की मेजबानी में डिजिटल विधि से सम्पन्ना हुआ।

  • सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, इजरायल के प्रधानमंत्री यैर लैपिड और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद
    अल नाहयान ने भाग लिया।
  •  I2U2 के पहले आभासी शिखर सम्मेलन में यूक्रेन में संघर्ष से उत्पन्ना वैश्विक खाद्य और ऊर्जा संकट पर चर्चा की गई।
  • I2U2 ने भारत में एकीड्डत फूड पार्क के श्रृंखला विकसित करने पर 2 अरब डॉलर का निवेश करने का निर्णय किया है। इसके साथ ही यह समूह गुजरात के द्वारका में हाइब्रिड अक्षय नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए 33 करोड़ डॉलर का भी निवेश करेगा।
  • सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत, इजरायल, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के गठबंधन I2U2 के विजन एवं एजेंडे को प्रगतिशील एवं व्यावहारिक बताया और विश्वास व्यक्त किया कि यह मंच वैश्विक स्तर पर ऊर्जा सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
    I2U2 क्या है?
  • I2U2 चार देशों-भारत, इजरायल, संयुक्त राज्य अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात द्वारा गठित एक नया समूह है। इसे ‘आर्थिक सहयोग के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मंच (International Forum for Economic Cooperation) का नाम दिया गया था।
  • चार देशों का यह समूह आधारभूत संरचना, प्रौद्योगिकी और समुद्री सुरक्षा जैसे विभिन्ना क्षेत्रों में समर्थन और सहयोग को बढ़ावा देगा।
  • I2U2 समूह की संकल्पना 18 अक्टूबर, 2021 को चारों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close