Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
product
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
product

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 अक्टूबर, 2022 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में देश के कुछ शहरों में 5जी इंटरनेट सेवाएं लॉन्च की।

  • दिल्ली, वाराणसी, मुम्बई, बेंगलुरू, चेन्नाई, हैदराबाद, नागपुर व सिलीगुड़ी सहित 8 शहरों में यह सेवा प्रारम्भ हो गई।
  • इसके साथ ही भारत 5जी सेवा से युक्त होने वाला विश्व का 73वां देश हो गया।
  • पूरे देश में 5जी सेवाएं वर्ष 2023 तक उपलब्ध होंगी।
  • 4जी की तुलना में 5जी नेटवर्क कई गुना तेज गति देता है व बाधा रहित संपर्क उपलब्ध कराता है।
  • वर्तमान में चीन के 356 शहरों में, अमेरिका के 296 शहरों में, फिलीपींस के 98 शहरों में, दक्षिण कोरिया के 85 शहरों में व कनाडा के 84 शहरों में 5जी सेवाएं उपलब्ध हैं।

डाउनलोड स्पीड (Mbps में)

देश स्पीड देश स्पीड
दक्षिण कोरिया 432.7 मलेशिया 382.2
स्वीडन 333.9 बुल्गारिया 316.8
संयुक्त अरब अमीरात 315.9
  • ब्रिटेन के प्राइस वाटर हाउस कूपर्स की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक 5जी विश्व की जीडीपी में 1.3 ट्रिलियन डॉलर का अतिरिक्त योगदान करेगा।

5जी से अर्थव्यवस्था को लाभ

देश राशि देश राशि
अमेरिका 48,400 चीन 22,000
जापान 7600 जर्मनी 6500
ब्रिटेन 5400 भारत 4200
द. कोरिया 3000 ऑस्ट्रेलिया 2000

स्रोतः पीडब्ल्यूसी (आंकड़े करोड़ डॉलर में)