Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
product
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
product

30 नवम्बर, 2021 को ब्रिटेन से बारबाडोस की स्वतन्त्रता की 55वीं वर्षगांठ के अवसर पर सैण्ड्रा मैसन ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
• बारबाडोस ने एक गणराज्य राष्ट्र बनने की अपनी योजना के एक हिस्से के रूप में 22 अक्टूबर, 2021 को सैण्ड्रा मेसन को अपनी पहली राष्ट्रपति के रूप में चुना था।
• सेण्ड्रा मेसन ने बारबाडोस की राष्ट्राध्यक्ष के रूप में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को प्रतिस्थापित किया है।
• उल्लेखनीय है कि सैण्ड्रा मेसन ने सितम्बर 2020 में ब्रिटेन से नाता तोड़ने की घोषणा की थी।

सम्बन्धित मुख्य तथ्य
• बारबाडोस कैरेबियाई द्वीपों में सबसे अधिक जनसंख्या और समृ( देशों में से एक है (जनसंख्या : 2.85 लाख)
• बारबाडोस पर अंग्रेजों ने 1625 ई. में कब्जा किया था, यहां के लोगों की अंग्रेजी परम्पराओं के प्रति निष्ठा को देखते हुए कई बार इसे लिटिल इंग्लैण्ड भी कहा जाता है।
• कभी केवल चीनी के निर्यात पर रहने वाला यह देश आर्थिक रूप से पर्यटन पर अधिक निर्भर है।
• बारबाडोस से पूर्व गुयाना ने वर्ष 1970 में स्वतंत्र होने के चार वर्ष पश्चात् गणतंत्र अपनाया था, इसके बाद त्रिनिदाद और टोबैगो ने वर्ष 1976 और डोमिनिका ने वर्ष 1978 में गणतंत्र अपनाया था।