कैसे क्रैक करें ? SBI लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट्स भर्ती (प्रा.) परीक्षा, 2022

बैंकिंग क्षेत्र सदा से युवाओं का पसंदीदा कॅरियर विकल्प रहा है। सरकारी नौकरी के रूप में सुरक्षित भविष्य, बेहतर वेतन, कार्य करने काअनुकूल वातावरण जैसी कुछ सुविधाएं इस क्षेत्र को कॅरियर के रूप में चुनने के लिए युवाओं को प्रेरित करती हैं।
गत् दिनों भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता एवं बिक्री) के 5,212 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन प्रारम्भिक परीक्षा नवम्बर 2022 में आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन मुख्य परीक्षा दिसम्बर 2022/जनवरी 2023 में आयोजित की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

क्लर्क के पद पर बहाली के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा को दो चरणों-ऑनलाइन प्रारम्भिक परीक्षा, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में विभाजित किया गया है।
प्रारम्भिक परीक्षा की मैरिट सूची में अर्हता प्राप्त करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके आधार पर आप मुख्य परीक्षा में बैठ सकोगे। अंतिम चयन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लिपिकीय पदों हेतु कोई साक्षात्कार नहीं लिया जाता है।
परीक्षा का प्रारूप

SBI लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट्स भर्ती (प्रा.) परीक्षा2022 हेतु साहित्य भवन की उपयोगी पुस्तकें

क्र.सं. पुस्तक का नाम
1

SBI Clerical Cadre (Pre) combined written exam book(2529)

2

SBI Clerical Cader (Pre.) Mock Test Papers in Hindi Medium(2530)

3

SBI Clerical Cader (Pre.) Mock Test Paper in English Medium (2531)

प्रारम्भिक तथा मुख्य परीक्षा-दोनों में प्रश्न केवल वस्तुनिष्ठ प्रकृति के बहु-विकल्प वाले होंगे, इसलिए अभ्यर्थियों को उत्तर-पुस्तिका में अंकित करने के लिए केवल सही उत्तर चुनना होगा। विवरणात्मक उत्तर लिखने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। नकारात्मक मार्किंग (प्रारम्भिक व मुख्य परीक्षा दोनों के लिए लागू) परीक्षा में गलत उत्तर दिए जाने पर नकारात्मक मार्किंग का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए दण्डस्वरूप % या 0.25 अंक काटा जाएगा अर्थात् यदि एक अभ्यर्थी ने 4 गलत उत्तर दिए हैं तो एक अंक काट लिया जाएगा। यदि किसी प्रश्न को खाली छोड़ दिया जाता है तो उस प्रश्न के लिए दण्ड के तौर पर कोई अंक नहीं काटा जायेगा।

प्रारंभिक परीक्षा

 

क्र.सं. परीक्षाओं के नाम प्रश्नों की संख्या अधिकतम  अंक प्रत्येक परीक्षा हेतु आवंटित
समय (अलग-अलग नियत)
1. अंग्रेजी भाषा 30 30 20
2.. संख्यात्मक अभिक्षमता 35 35 20
3. तर्कज्ञान क्षमता 35 35 20
कुल 100 100 60

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close