कैसे क्रैक करें ? SSC मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ ऑनलाइन भर्ती परीक्षा, 2022

गत् दिनों कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) परीक्षा हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस परीक्षा की तैयारी यदि आप एक बेहतरीन रणनीति के अन्तर्गत करते हैं तो निश्चित रूप से आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
मल्टी टास्किंग टियर-I परीक्षा जुलाई 2022 में आयोजित होगी।

परीक्षा की योजना

ऑनलाइन परीक्षा (प्रारम्भिक चरण-I और चरण-II) में आयोजित होगी।

चरण-I (प्रश्न-पत्र प्रथम) वस्तुनिष्ठ प्रकार- बहुविकल्पीय प्रश्न
चरण- II (प्रश्न-पत्र द्वितीय)

वर्णनात्मक परीक्षा (Descriptive Test- Pen and Paper Mode)

• चरण-I (प्रथम प्रश्न-पत्र) की परीक्षा में गलत उत्तर देने पर दंड (नकारात्मक अंक-0.25) का प्रावधान है।
• द्वितीय प्रश्न-पत्र विवरणात्मक प्रकार का होगा, जिसमें संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लिखित किसी भाषा के लघु निबंध/पत्र लिखना होगा।
• द्वितीय प्रश्न-पत्र केवल अर्हक प्रकृति का है और इसका उद्देश्य पद के कार्य देखते हुए भाषा के प्रारम्भिक ज्ञान की जांच करना है।
• द्वितीय प्रश्न-पत्र केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा जो  निर्धारित श्रेणीवार न्यूनतम कट-ऑफ प्राप्त करेंगे।

ऑनलाइन परीक्षा से भयभीत न हों

नए अभ्यर्थियों विशेषकर ग्रामीण पृष्ठभूमि के ऑनलाइन परीक्षा से बिल्कुल भयभीत न हों जिस प्रकार आप पेन व पेपर मोड में  परीक्षा देते हैं, ये प्रश्न-पत्र उसी तरह का आएगा। इसे ऑफलाइन से ऑनलाइन कर दिया गया है। अभ्यर्थी को केवल कम्प्यूटर के सामान्य ज्ञान से परिचित होना आवश्यक है। पहले अपने विषयों की अच्छी तैयारी करें उसके पश्चात् कम्प्यूटर पर परीक्षा हेतु अभ्यास करें।

सफलता प्राप्त करने हेतु सटीक रणनीति

किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए पाठ्यक्रम का अध्ययन आवश्यक होता है। यदि आप योजना के साथ तैयारी करते हैं तो आपकी तैयारी अन्य अभ्यर्थियों से बेहतर होगी। इस परीक्षा में गति और समय-सीमा का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। पढ़ाई में निरन्तरता अवश्य बनाए रखें। प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग समय निर्धारित कर लें।

आप अधिक-से-अधिक प्रैक्टिस सेट हल करें। इससे आपको लाभ यह होगा कि आपके सामने से प्रत्येक प्रकार के प्रश्न गुजरेंगे, जिससे परीक्षा भवन में प्रश्नों को हल करते समय कोई परेशानी नहीं होगी। जो भी छात्र/छात्राएं इस परीक्षा में बैठ रहे हैं, वह यह बात अच्छी तरह समझ लें कि बिना कड़ी मेहनत और समर्पण के इस परीक्षा में सफल नहीं हो सकते हैं। सफलता हेतु निम्न पांच बिन्दुओं का ध्यान रखें:

1. सकारात्मक सोच : परीक्षा की तैयारी और परीक्षा के दौरान सदैव सकारात्मक सोच रखें। तैयारी के दौरान अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें, लगातार न पढ़ें व बीच-बीच में ब्रेक लेकर थोड़ी देर आराम करें।

2. समय प्रबन्धन : अभ्यर्थी तैयारी के दौरान ही गति बनाकर रखें। समय प्रबन्धन और गति हेतु सबसे अच्छा तरीका है कि पहले बिना समय देखे प्रश्नों को हल करें, फिर अभ्यास होने के पश्चात् समय-सीमा के अन्दर हल करें। प्रारम्भ में कठिनाई प्रतीत हो सकती है, लेकिन धीरे-धीरे नियन्त्रण स्थापित हो जाएगा।

3. नियमित अभ्यास करें : इस परीक्षा में सफलता का मूलमंत्र नियमित अभ्यास होता है। तीन से चार घण्टे का नियमित अभ्यास इस परीक्षा हेतु आवश्यक है।

4. पुराने प्रश्न-पत्रों को हल करें : तैयारी को सटीक बनाने हेतु पुराने प्रश्न-पत्रों को हल करना आवश्यक है जिससे परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर ज्ञात होता है।

5. ऋणात्मक मार्किंग से सावधान : लिखित परीक्षा में गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक मार्किंग का प्रावधान है। इसलिए उत्तर देते समय जल्दबाजी दिखाने के बजाय यदि किसी प्रश्न को लेकर दुविधा है तो उसे छोड़कर आगे बढ़ जाना चाहिए।

परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम

सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति : सैद्धांतिक रूप से गैर-शाब्दिक प्रकार के प्रश्नों के माध्यम से विश्लेषणात्मक अभिरुचि देखने और प्रतिरूपों में भिन्नता करने की योग्यता आंकी जाएगी। इस घटक में सादृश्यों, समानताओं तथा अन्तरों, स्थानिक कल्पना, स्थानिक अभिविन्यास, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, सम्बन्ध अवधारणा, अंकगणितीय तर्क एवं आकृति सम्बन्धी वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-शाब्दिक श्रृंखला, कोडिंग एवं डिकोडिंग इत्यादि पर प्रश्नों को शामिल किया जा सकता है।
सामन्य जानकारी : इस खण्ड में भारतीय इतिहास, भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था, भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान, भूगोल, खेलकूद, भारतीय कला एवं संस्ड्डति, शरीर एवं स्वास्थ्य विज्ञान, परम्परागत सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक घटनाओं से सम्बन्धित प्रश्न।
संख्यात्मक अभिरुचि : इस प्रश्न-पत्र में संख्या प्रणाली से सम्बन्धित समस्याओं, पूर्णांक का अभिकलन, दशमलव और भिन्ना तथा संख्याओं के बीच परस्पर सम्बन्ध, मूलभूत अंकगणितीय संक्रियाएं, प्रतिशतता, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, छूट, क्षेत्रमिति, समय और दूरी, अनुपात और समय, समय और कार्य इत्यादि से सम्बन्धित प्रश्न शामिल किए जाएंगे।
सामान्य अंग्रेजी : इस प्रश्न-पत्र के लिए ग्रामर की बेसिक जानकारी सुदृढ़ होनी चाहिए। सामान्य अंग्रेजी में सिनानिम्स, एंटोनिम्स, फिलिंग द ब्लैंक्स, वोकेबलरी, सेन्टेन्स स्ट्रक्चर से सम्बन्धित प्रश्न होंगे। कुछ प्रश्न मैचिंग व ट्रू- फाल्स से भी होंगे।

विषय  प्रश्न अंक कुल समय
सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति  25 25
संख्यात्मक अभिरुचि 25 25 90 मिनट
सामान्य अंग्रेजी 25 25
सामान्य जानकारी 25 25

 

विषय अंक समय
संक्षिप्त निबंध/पत्र-लेखन अंग्रेजी या संविधान की 8वीं
अनुसूची में शामिल कोई भी भाषा में
50 30 मिनट

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मल्टीटास्किंग (गैर-तकनीकी) भर्ती परीक्षा हेतु प्रतियोगिता साहित्य सीरीज की महत्वपूर्ण पुस्तकें

पुस्तकें कोड
• सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षा 483, 2152, 2153
• ट्रिकी मैथमेटिक्स A568
• Objective English 960
• S.S.C. मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ साल्वड पेपर्स  2155
• S.S.C. मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ भर्ती परीक्षा गाइड  2136
• S.S.C. मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ प्रैक्टिस सेट्स 2138

इसके साथ ही प्रतियोगिता साहित्य करेण्ट अफेयर्स मासिक पत्रिका का अध्ययन अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 
 
 

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close