Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
product
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
product

अकादमी पुरस्कार जिसे ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है, यह सम्मान अमेरिकन अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस द्वारा फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों सहित पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है।

  • पहला अकादमी पुरस्कार समारोह 16 मई, 1929 को प्रारम्भ किया गया।
  • 3 मार्च, 2023 को लाॅन्स एंजिल्स में 95वें आॅस्कर अवाॅर्ड 2023 की घोषणा की गयी जिसके महत्वपूर्ण बिंदु निम्नवत हैं:
  • भारत ने पहली बार दो ऑस्करर अवाॅर्ड एकसाथ अपने नाम किए। एसएस राजमौली की ब्लाॅकबस्टर फिल्म आरआरआर के गीत ‘नाटू नाटू’ ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीता है। सर्वश्रेष्ठ लघु डाॅक्यूमेंट्री श्रेणी का आॅस्कर कार्तिकी गोंजाल्वेस की ‘द एलिफेंट ह्निस्परर्स’ को मिला है।
  • रूथ ई. कार्टर ने दूसरी बार बेस्ट काॅस्ट्यूम डिजाइन के लिए आॅस्कर अवाॅर्ड जीत कर कीर्तिमान स्थापित किया।
  • मिशेल यो सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीतने वाली दक्षिण-पूर्व एशियाई मूल की पहली अभिनेत्री बनी।
  • फिल्म निर्देशक गुइलेर्मो डेल टोरो ऑस्कर इतिहास में सर्वश्रेष्ठ चित्र, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर जीतने वाले पहले व्यक्ति बने।
  • दीपिका पादुकोण ऑस्कर अवाॅर्ड प्रजेंट करने वाली तीसरी भारतीय महिला हैं। पहली और दूसरी भारतीय महिला क्रमशः पर्सिस खंबाटा (1980) और प्रियंका चोपड़ा (2016) थीं।
पुरस्कार की श्रेणी  विजेता
  • सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल साॅन्ग
नाटू-नाटू, तेलुगु भाषा फिल्म-आरआरआर, निर्देशक-एसएस राजामौली, म्यूजिक डायरेक्टर-एमएम कीरवाणी, कोरियोग्राफर-प्रेम रक्षित
  • सर्वश्रेष्ठ डाॅक्यूमेंट्री शाॅर्ट फिल्म
द एलिफेंट ह्निस्परर्स, तमिल भाषा (निर्देशक-कार्तिकी गोंजाल्विस, निर्माता-गुनीत मोंगा)
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म
एवरीथिंग एवरीवेयर ऑफ एट वंस (डेनियल क्वान और डेनियल शेइनर्ट)
  • सर्वश्रेष्ठ डाॅक्यूमेंट्री फीचर फिल्म
नवालनी (निर्देशक-डैनियल रोहर)
  • सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म
पिनोचियो (निर्देशक-गुइलेर्मो डेल टोरो और मार्क गुस्ताफसन)
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
डेनियल क्वान और डेनियल शेइनर्ट (फिल्म-एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
  • सर्वश्रेष्ठ लीडिंग अभिनेता
ब्रेंडन फ्रेजर (फिल्म-द ह्नेल)
  • सर्वश्रेष्ठ लीडिंग अभिनेत्री
मिशेल योह (फिल्म-एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
  • सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग अभिनेता
के हुए क्वान (फिल्म-एवरीवेयर एवरीवेयर ऑल एट वंस)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
जेमी ली कर्टिस (फिल्म-एवरीवेयर एवरीवेयर ऑल एट वंस)
  • सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल फिल्म
ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (देश-जर्मनी)

पूर्व में मिले ऑस्कर अवाॅर्ड-भारत के सन्दर्भ में

  • भानु अथैय्या पहली भारतीय महिला थी जिन्हें वर्ष 1982 में रिचर्ड एटनबरो निर्मित फिल्म ‘गांधी’ में काॅस्ट्यूम डिजाइन के लिए ऑस्कर अवाॅर्ड मिला था।
  •  1992 में फिल्ममेकर सत्यजीत रे दूसरे भारतीय थे, जिन्हें ‘आॅनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट’ का ऑस्कर अवाॅर्ड दिया गया था।
  •  वर्ष 2009 में स्लमडाॅग मिलियनेयर’ फिल्म के लिए तीन भारतीयों ने ऑस्कर अवाॅर्ड जीते थे-ए.आररहमान (सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक श्रेणी में-‘जय हो’ गाना), गुलजार (बेस्ट गीत श्रेणी-जय हो) और रेसुल पोक्कुट्टी (सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग श्रेणी)।