भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के ट्वेंटी-20 क्रिकेट के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां संस्करण 26 मार्च-29 मई, 2022 के दौरान खेला गया।
- 29 मई, 2022 को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में आईपीएल में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से पराजित कर टूर्नामेण्ट जीता।
- निर्णायक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने नौ विकेट पर 130 रन बनाए। प्रत्युत्तर में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 133 रन बनाकर जीत प्राप्त की।
- मैन ऑफ द मैच रहे गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए।
- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेण्ट रहे राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने टूर्नामेण्ट में 863 रन बनाए।
- विजेता टीम गुजरात टाइटंस को ₹20 करोड़ की राशि पुरस्कार में दी गई, जबकि उप-विजेता राजस्थान रॉयल्स को ₹ 13 करोड़ दिए गए।
- ऑरेंज कैप-जोस बटलर (₹ 15 लाख)
- पर्पल कैप-यजुवेंद्रा चहल (₹ 15 लाख)