भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित देशभर के सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) में आगामी सत्र के कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन विद्यालयों के छठी कक्षा में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होते हैं, जिसे जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST) कहते हैं।
- दो घंटे की प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों के तीन भाग (मेंटल एबिलिटी, अरिथमेटिक टेस्ट और लैंग्वेज टेस्ट) होते हैं, जिससे कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा का पूर्णांक 100 अंकों का होता है। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं, जो पांचवीं कक्षा के स्तर के होते हैं। कोई भी छात्र इस चयन परीक्षा में केवल एक बार ही भाग ले सकता है।
- इस प्रवेश परीक्षा में लड़कियों के लिए 33 प्रतिशत, दिव्यांग के लिए 3 प्रतिशत सीटों के आरक्षण की भी व्यवस्था है। राष्ट्रीय स्तर की यह परीक्षा CBSE द्वारा आयोजित की जाती है। बाद में इसी परीक्षा की मेरिट के आधार पर प्रत्येक विद्यालय में 80 सफल छात्रों का छठी कक्षों के दो सेक्शन में नामांकन के लिए चयन किया जाता है। परीक्षा के तिथि 29 अप्रैल, 2023 है। नोटिफिकेशन एवं रजिस्ट्रेशन संबंधी सभी जानकारी हेतु वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करें।
- छठी कक्षा में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए अनिवार्य है कि अभ्यर्थी ने किसी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा तीसरी और चौथी की पढ़ाई पूरी की हो। अभी किसी सरकारी या सरकार के द्वारा मान्यताप्राप्त स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के अन्तर्गत पांचवीं में पढ़ाई कर रहे हों। जिस जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, उसी जिले का निवासी होना चाहिए। जन्मतिथि 1 मई, 2011 से 30 अप्रैल, 2013 के मध्य होनी चाहिए।