OBC और EWS को चिकित्सा पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर पर आरक्षण
केन्द्र सरकार ने अखिल भारतीय आरक्षण योजना के अंतर्गत वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 से स्नातक
एवं स्नातकोत्तर चिकित्सा एवं दंत पाठ्यक्रमों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसीद्) के लिए 27 और आर्थिक रूप से
पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है।
• इस निर्णय से एमबीबीएस में लगभग 1,500 ओबीसी छात्रों एवं स्नातकोत्तर में 2,500 ओबीसी छात्रों तथा
एमबीबीएस में लगभग 550 ईडब्ल्यूएस छात्रों एवं स्नातकोत्तर में लगभग 1,000 ईडब्ल्यूएस छात्रों को लाभ
मिलेगा।
• अखिल भारतीय आरक्षण योजना वर्ष 1986 में सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत लाई गई
थी।