Self Help

लक्ष्य तक पहुंचने हेतु इच्छाशक्ति में वृद्धि करें

टाइम मैनेजमेंट
मन के स्वामी बनें, गुलाम नहीं
हम स्वभाव से आलसी होते हैं, इसलिए हम यह भूल जाते हैं कि सफलता की राह कठिनाइयों से भरी होती है, जिस पर चलने के लिए हमें अपने मन पर नियंत्रण पाना होगा। अपनी इच्छाशक्ति को दृढ़ करना होगा, लक्ष्य की तरफ बढ़ना होगा। हम यह भी भूल जाते हैं कि जो सफल होते हैं वो अपने मन के गुलाम नहीं अपितु उसके स्वामी होते हैं।

थिंक एण्ड ग्रो रिच
योजना विफल होने पर नई बनाएं
अन्य लोगों के सहयोग बिना किसी व्यक्ति के पास एक बड़ी सम्पत्ति का संचय करने के लिए पर्याप्त अनुभव, शिक्षा, क्षमता, ज्ञान नहीं हो सकता। सबसे बुद्धिमान व्यक्ति भी पैसा बनाने के उपक्रम में बिना योजना के सफल नहीं हो सकता। आपकी योजना असफल होती है तो यह अस्थाई हार है, स्थाई विफलता नहीं है। इसका अर्थ है कि आपकी योजना सही नहीं थी। ऐसे में अन्य योजना का निर्माण करें।

द पॉवर ऑफ पॉजिटिव एटीट्यूड
विरोधाभास में स्वयं से प्रश्न पूछें
विरोधाभास के बारे में सोचने हेतु सबसे अच्छा रास्ता है, अपने आप से पूछिए-क्या वो पूरी तरह सही हो सकते हैं? क्या उनके विरोध या तर्क में सच्चाई है? क्या मेरी प्रतिक्रिया लोगों की दृष्टि में मेरा सम्मान बढ़ाएगी? मैं जीतूंगा या हारूंगा? क्या मेरे चुप रहने से असहमति समाप्त हो जाएगी? क्या यह कठिन स्थिति मेरे लिए एक अवसर है? मैंने इससे अब तक क्या सीखा है?

जीतने की जिद होनी चाहिए
सफलता के लिए आत्मविश्वास उतना ही अनिवार्य है, जितना जीवन के लिए हवा-पानी। बिना आत्मविश्वास के सफलता की राह पर चलना असंभव है। आत्मविश्वास ऐसी ऊर्जा है, जो सफलता की राह में आने वाली कठिनाइयों से मुकाबला करने हेतु व्यक्ति को साहस प्रदान करती है। सफलता की राह आसान नहीं है। आत्मविश्वास ही साहस, दृढ़ता व आगे बढ़ने का उत्साह प्रदान करता है।

Product added!
The product is already in the wishlist!
Removed from Wishlist

Shopping cart

close